October 13, 2024

आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन के बैनर तले निकली विशाल शोभा यात्रा

0

*शान्ति पुरम से पटरी  व्यापारीयों ने निकाली ध्वजा निशान शोभा यात्रा*।
*आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन के बैनर तले निकली विशाल शोभा यात्रा*।
प्रयागराज,आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन  फाफामऊ शान्ति पुरम मार्केट के फुटपाथ व्यापारीयो ने 13 अगस्त को विशाल शोभा यात्रा डीजे चौकी के साथ निकाली। अतिथियो का स्वागत मार्केट अध्यक्ष   अजय सोनी व कार्यक्रम आयोजक कमेटी ने अंगवस्त्र माला पहनाकर किया तत्पश्चात ध्वजा पूजन में रवि शंकर द्विवेदी पार्षद विश्वास रावत अजय सोनी सुरेन्द्र यादव पार्षद,पूर्व पार्षद मनोज पासी मुकेश सोनकर मार्केट अध्यक्ष अरविन्द यादव के साथ स्थानीय पटरी व्यापारी शान्ति पुरम से ध्वजा निशान लेकर गाजे बाजे के साथ भक्त पड़िला महादेव के मंदिर में जलाभिषेक के साथ निशान चढ़ाने के लिए बोल बम के जय कारे लगाते निकले। शान्ति पुरम में शाम को विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे