यातायात पुलिस और धूमनगंज पुलिस ने महा वाहन चेकिंग अभियान चलाया
धूमनगंज पुलिस का महा चेकिंग अभियान
प्रयागराज के धूमनगंज में थाना प्रभारी धूमनगंज राकेश कुमार मौर्या के निर्देश पर यातायात पुलिस और धूमनगंज पुलिस ने महा वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
धूमनगंज पुलिस ने 100 वाहनों का चालान किया। इसके सापेक्ष 18 वाहनों के चालान काटे जा चुके थे। जबकि वाहन चेकिंग अभियान जारी था। उन्होंने धूमनगंज प्रभारी ने निर्देश दिए कि बाइक चेकिंग के दौरान कागजात चेक करने के साथ ही बाइक की डिग्गी भी चेक की जाए। वृद्ध लोगों का सम्मान करें। उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए। किसी भी वाहन चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान जिन बाइकों के चालान कट जाएं, यदि मौके पर ही समन शुल्क जमा करना चाहें तो उसका समन शुल्क जमा कर लिया जाए।धूमनगंज पुलिस ने जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सात वाहनों के चालान किए गए। कई वाहन चालक तो रास्ता बदलकर निकल गए। पुलिस कमीशनर के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही जुर्माना भी वसूल किया गया। पुलिस बल ने संदिग्ध लोगों व वाहन चोरों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वाहन चालकों के चालान काटे साथ ही जुर्माना भी वसूल किया गया। वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्टर ड्राइविंग करने के लिए जागरूक भी किया। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह