November 21, 2024

राजस्व परिषद चैयरमेन ने दुद्धी तहसील के किया मुआयना ,दिए आवश्यक दिशानिर्देश

0

राजस्व परिषद चैयरमेन ने दुद्धी तहसील के किया मुआयना ,दिए आवश्यक दिशानिर्देश

सोनभद्र। यूपी के राज्य परिषद के चेयरमैन संजीव मित्तल ने आज शनिवार को राबर्ट्सगंज व। दुद्धी तहसील का मुआयना किया। तहसील पहुंचे मित्तल ने सर्व प्रथम गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके उपरांत तहसील मुख्यालय पर स्थित विभिन्न राजस्व न्यायालयों, नजारत कार्यालय, खतौनी कक्ष , रजिस्टार कक्ष अभिलेखागार आदि कक्षों का बारी बारी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

वही राज्य परिषद के चेयरमैन ने उपजिलाधिकारी चेंबर पहुंच कर राजस्व अधिकारियों के साथ गोपनीय मीटिंग ली। घंटे भर चले मीटिंग के उपरांत कई निर्देश अधीनस्थों को दिए गए। इससे पूर्व उन्होंने उन्होंने रिहन्द किनारे पिपरी रेंज में स्थित पर्यटन स्थल डोंगिया नाला , म्योरपुर रेंज के लैरा पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया और प्राकृतिक खूबसूरती को निहारा ,इसके अलावा म्योरपुर रेंज के परनी में हरिशंकरी का पौधा लगाया।

राज्य परिषद के चेयरमैन संजीव मित्तल ने कहा कि आज दुद्धी तहसील का मुआयना किया गया यहां रियल टाइम खतौनी का कार्य चल रहा है, और अच्छी गति से चल रहा है। वरासत अभियान भी चल रहा है। रेवेन्यू के केस में कहा कि कुछ पेंडेंसी है उसमे निर्देश दिए गए है की पुराने मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निर्णय दिया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया की तहसीलदार व उपजिलाधिकारी न्यायालय में आगामी तीन से चार महीनों में राजस्व वादा के निस्तारण में तेजी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा की जल्द ही सरकारी गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी।मीडिया के सवाल पर कि यह दो उपजिलाधिकारी के पद होते हुए भी एक पद रिक्त है इस पर उन्होंने कहा की यह जल्द ही एक अतिरिक्त उपजिलाधिकारी न्यायिक की तैनाती की जाएगी।जिससे यहां के राजस्व के कार्यों में तेजी आएगी।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे