जलकर, हाउस टैक्स और मोहल्लों में फैली गंदगी के खिलाफ पार्षद बैठे धरने में
जलकर, हाउस टैक्स और मोहल्लों में फैली गंदगी के खिलाफ पार्षद बैठे धरने में
प्रयागराज। आज नगर निगम में पार्षद धरने पर बैठ गए है। उनका कहना हैकि भवनों से जलकर और हाउस टैक्स की भारी वसूली के खिलाफ आवाज उठा रहे है
इसको लेकर सभी ये लोग नगर आयुक्त और कमिश्नर से भी मुलाकात कर चुके है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई । पार्षदों के आरोप हैकि शहर में डेंगू फैला है जिसपे मोहल्लों में गन्दगी का अंबार लगा हुआ लेकिन न सफाई हो रही है न ही दवा का छिड़काव हो पा रहा जिससे लोग बुखार से पीड़ित हो रहे है। शहर गलियों की हालत भी अच्छी नही है। ये धरना पूर्व नियोजित था इसके लिए पहले से अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई जिससे मजबूत होकर धरने में बैठना पड़ा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार