December 23, 2024

दलित महिला की रहस्यमयी मौत,परिवार ने लगाया गैंगरेप कर हत्या का आरोप,पुलिस ने कहा चक्की में फंसने से हुआ हादसा

0

 

बांदा में दलित महिला की रहस्यमयी मौत,परिवार ने लगाया गैंगरेप कर हत्या का आरोप,पुलिस ने कहा चक्की में फंसने से हुआ हादसा

दलित की हत्या पर भीम आर्मी और स्वराज पैंथर पार्टी आई हरकत में, इंसाफ न मिलने पर उतरेंगे सड़कों पर


महिला से दुष्कर्म के बाद की हत्या तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बाँदा के गिरवां थाना के पतौरा गांव में दिल को दहला देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ एक दलित महिला के साथ गैंगरेप कर के उसकी हत्या कर दी गई । पूरे मामले में मृतक की बेटी बलात्कार कर हत्या का आरोप लगा रही है वहीं पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है।

बाँदा में दलित महिला का गैंगरेप कर बेरहमी से हत्या का मामला सामने आ रहा है। मामला गिरवां थाना के पतौरा गांव का है। परिजन के अनुसार महिला को दुपहर 1 बजे गांव के राजकुमार ने चक्की घर मे काम करने के बहाने बुलाया गया। लेकिन 15 मिनट बाद जब मृतक की पुत्री भी चक्की घर गई। उसने देखा कि चक्की घर का दरवाजा बंद है और अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही है।लडक़ी के बहुत चिल्लाने ने कारण डर से चक्की घर का दरवाजा खोला वहां 4 से 5 लोग शराब पिये हुई थे और लड़की को अंदर जाने से मना कर रहे थे । किसी तरह लड़की अदंर भाग कर गई तो तो वहाँ लड़की की माँ का शव बिना कपड़ों के कई टुकड़ो में मिला, मृतक की लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी माँ के साथ बलात्कर करके हत्या की गई है।

इस घटना से भीम आर्मी हरकत में आ गई है भीम आर्मी के जिला संयोजक ने महिला को धोके से बुलाकर गैंगरेप कर हत्या का आरोप लगाया है।

वही राष्ट्रीय स्वराज पैंथर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना लाल दिनकर ने प्रशासन पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए चेताया है कि महिला को इंसाफ दिलाया जाय अन्यथा हम सड़को में उतरेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *