12 बर्षों का इंतजार खत्म, 902 मीटर सुरंग बन कर हुई तैयार, लोगो के चेहरे खिले
12 बर्षों का इंतजार खत्म, 902 मीटर सुरंग बन कर हुई तैयार, लोगो के चेहरे खिले
12 वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार रुद्रप्रयाग में 902 मीटर लंबी सुरंग निर्माण पूरा गया है। इस सुरंग को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड व ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग से जोड़ने के लिए अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लंबा पुल भी बनेगा, जिससे आमजन को भी आवाजाही में सहूलियत होगी।
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय डिवीजन कार्यालय से आगे जगतोली में जवाड़ी बाईपास से लगे पहाड़ पर सुरंग का निर्माण हुआ है, जिसका दूसरा सिरा रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मार्ग पर बेलणी में आबादी से कुछ आगे निकला। सुरंग बनने से रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार, केदारनाथ तिराहा, बेलणी पुल में लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य को निजात मिल जाएगी। वहीं, अलकनंदा नदी के दोनों तरफ बसे गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही भी सुलभ होगी।
इसके अलावा यात्राकाल में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को बाजार का लंबा फेर नहीं लगाना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता एनएच रुद्रप्रयाग का कहना है कि 902 मीटर लंबी सुरंग व 200 मीटर लंबा पुल का निर्माण एक ही प्रोजेक्ट में शामिल हैं। अब नदी के ऊपर पुल बनाने का कार्य तेज किया जाएगा जिससे समय के पहले ही ये रास्ता लोगो के लिए खोल जा सके। यह सुरंग व पुल दोनों हाईवे को जोड़ने का काम करेगा, जिससे आने वाले दिनों में यातायात सुलभ होगा और जाम से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल के सोनी