यातायात माह का शुभारंभ, करेंगे लोगों को जागरूक
यातायात माह का शुभारंभ, करेंगे लोगों को जागरूक
प्रयागराज के पुलिस लाइन मे अतरिक्त पुलिस कमिशनर पवन कुमार ने मंगलवार को यातायात माह का शुभारंभ किया।
इस दौरान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही हेलमेट लगाने, सेफ्टी बेल्ट लगाने और यातायात नियमों के पालन का आह्वान किया। नवंबर माह में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात विभाग की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे।सड़क पर बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे बाइक चालकों, तीन सवारी बाइक चलाने, बिना सेफ्टी बेल्ट के कार चलाने वालों को जागरूक करने एवं नियम- निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नवंबर माह में विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर गोष्ठी एवं विविध कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। एक नवंबर से एक माह तक चलने वाले यातायात माह का शुभारंभ अतरिक्त पुलिस कमिशनर पवन कुमार ने किया पुलिस लाइन से यातायात पुलिस टीम ने रैली निकाली। अतरिक्त पुलिस कमिशनर पवन कुमार ने कहा कि सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाएगा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार