कार्तिक मास पर्व पर चलने वाले स्वच्छता अभियान एवं जन जागरुकता अभियान आज संगम तट प्रयागराज में चलाया गया
कार्तिक मास पर्व पर चलने वाले स्वच्छता अभियान एवं जन जागरुकता अभियान आज संगम तट प्रयागराज में चलाया गया
गंगा टास्क फ़ोर्स तथा गंगा विचार मंच नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में क़िला घाट से संगम नोज तक अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं कर्नल सुशील गुहानी के नेतृत्व में जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अनामिका चौधरी कहा कि गंगा हमारी माता, हमारी संस्कृति, हमारी पहचान है, हमारी धरोहर है। आइए हम और मिलकर गंगा के जल को निर्मल अविरल बनाएं। गंगा में पुराने माला-फूल, तस्वीरें आदि को विसर्जित न करें और न हीं लोगों को करने दें।
कर्नल सुशील गुहानी ने बताया कि गंगा का जल अमृत समान है,इसे संरक्षित करें। गंगा टास्क फोर्स ने गंगा के तट पर पौधारोपण कर रही है, इसके तहत संगम तट पर कटहल, अमरूद, जामुन, अर्जुन, अशोक,सहजन,बांस के पौधे लोगों को वितरित किए गये।
तीर्थ पुरोहित श्री हरि जगन्नाथ शास्त्री, विकास केलकर,सुबेदार संतलाल,नायब सूबेदार संतोष कुमार, मृणाली मिश्रा, मंदाकिनी मिश्रा, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता,अभिनव कुमार, निखिल श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल,रंजीव निषाद आदि के साथ के तटों पर रहने वाले घाटियां, नाई, नाविक संगठन ने भी सहयोग किया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार