September 20, 2024

सोनभद्र अम्माटोला के पास सोन नदी में आज बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर जीजा-साले सहित चार लोग बह गए

0

सोनभद्र अम्माटोला के पास सोन नदी में आज बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर जीजा-साले सहित चार लोग बह गए

चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्मा टोला सोन नदी में कुल छः लोग नहाने गए हुए दो व्यक्ति के साथ एक लड़की नंदी में डुब गए।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार लगभग ग्यारह बजे के करीब छः लोग सोन नदी में नहाने गए थे जिसमें दो नदी किनारे नहा रहें थे और एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के चार लोग अचानक से गहरे पानी में डुब गए वहीं रोहित पुत्र अशोक मौर्या निवासी अम्मा ने कठिन प्रयास करते हुए नदी के बालू के सहारे बाहर निकल आया और बच गया वहीं कुल छः लोगों में तीन लोग बच गए तीन की तलाश जारी है
वहीं डूबने वाले में आशीष कुमार उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्र अशोक मौर्या निवासी अम्मा टोला कोटा , दीपक उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र लालचंद निवासी घोरावल अपने ससुराल अम्मा टोला आया था शिवानी कुमारी उम्र लगभग 6 वर्ष पुत्री जितेन्द्र गढ़वा अपनी मौसी के घर अम्मा टोला आई थी जो सोन नदी में नहाने हुए अचानक से डूब गए जिसकी तलाश जारी है
जिसके उपरांत घटना क्षेत्र में आग तरह फैल गया जिसकी सूचना रहवासियों ने चोपन थाना के पुलिस दी गई जहां सूचना पाकर तत्काल ही चोपन थाना पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंची जहां स्थानीय गोताखोरो के द्वारा तलाश जारी है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि उपरोक्त मामले में शिवानी आशीष, दीपक की तलाश स्थानीय गोताखोर द्वारा किए जा रहे हैं वहीं एसटीआरएफ को बुलाया गया जल्द ही एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर खोजने में मदद करेंगी।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *