September 21, 2024

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में कवियों ने जगाई भारतीयता की अलख

0

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में कवियों ने जगाई भारतीयता की अलख

भारतीयता से ओत प्रोत कविताओं को सुन कर श्रोताओं ने तालियों से किया कवियों का उत्साहवर्धन

मानव गौ सेवा संस्थान प्रयागराज व भाषा संस्थान, भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दुस्तान एकेडमी में जहां कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं में देश भक्ति की अलख जगाने का कार्य किया वहीं उत्कृष्ट समाजिक योगदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि बिशप मोरिस एडगर डैन ने कवि सम्मेलन में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आग़ाज़ किया।आयोजक शफक़त अब्बास पाशा के संयोजन व अंतराष्ट्रीय संचालक नजीब इलाहाबादी के संचालन में नाज़ ग्रुप ऑफ हास्पिटल की संचालिका डॉ नाज़ फात्मा को समाज के लोगों को निशुल्क ओपीडी व अन्य सामाजिक कार्यों के योगदान पर सम्मानित किया गया वहीं डॉ ईशान ज़ैदी व डॉ अभिषेक कनौजिया को निशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने पर सम्मानित किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव,सरदार दलजीत सिंह ,सरदार चरनजीत सिंह ,सरदार पतविन्दर सिंह ,मोहम्मद अहमद अंसारी सुनील कुमार कुशवाहा , समाजसेविका मंजू यादव को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए माला व शॉल पहना कर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।कवि लोकेश शुक्ल , डॉ नायाब बलियावी , डॉ नीलीमा मिश्रा ,जय अवस्थी ,वंदना शुक्ला ,मख़्दूम फूलपूरी समेत अन्य शायरों ने देश भक्ति से ओत प्रोत एक से एक नग़में व कविताओं से लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत कि जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाते हुए कवियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अरुण मोसेस प्रधानाचार्य ईसीसी ,राकेश कुमार क्षत्रिय प्रधानाचार्य क्राईस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ , क़मरुल हसन सिद्दीकी भूतपूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में शामिल रहे।आयोजक शफक़त अब्बास पाशा व अज़मत पाशा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।हसन नक़वी ,अज़रा शाहिद ,ताहा अब्बास , तमन्ना रिज़वी ,रुबी रेहाना ,अज़मत अब्बास ,ज़ैनुल अब्बास ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,ज़ामिन हसन , तारिक अब्बास , मोहम्मद हाशिम ,सुनील अहमद खान आदि उपस्थित रहे।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *