October 14, 2024

पौधोंरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रोटरी क्लब ने 825 पेड़ वितरित किए गए 

0

पौधोंरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रोटरी क्लब ने 825 पेड़ वितरित किए गए

प्रयागराज रोटरी क्लब ऑफ़ इलाहाबाद एकेडीमिया ने अपनी पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत करेलाबाग स्थित बेनहर हाई स्कूल में आयोजित PTM के अवसर पर अभिभावकों को 825 पेड़ वितरित किये। इस पौधा वितरण कार्यक्रम को इन्टरऐक्ट क्लब ऑफ़ इलाहाबाद एकेडीमिया के छात्रों ने संचालित किया। इन इन्टरऐक्टरों ने जागरुकता हेतु तख्तिया भी लगाई जिनपर लिखा था “मैं पेड़ हूँ मुझे अपने बच्चों की तरह परवरिश करें”। बाँटे जाने वाले पौधों में फूल एवं फलदार पौधे शामिल थे। जागरुक अभिभावकों ने पेड़ों के साथ सेल्फिया लीं एवं फोटो खिंचाये। इन्टरऐक्ट क्लब एकेडीमिया की अध्यक्ष मरियम राशिद ने पेड़ लगाने एवं पेड़ बचाने के विषय पर अभिभावकों को संबोधित किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ इलाहाबाद एकेडीमिया की अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अफरोज जहाँ, सचिव रोटेरियन असरा नवाज़, कोषाध्यक्ष रोटेरियन परवेज अहमद, परियोजना अध्यक्ष रोटेरियन सईद अशरफ, सह मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन तारिक खान, डॉ. नाजिम, अहमद मकीन, रिजवानी खान, राजेश गुप्ता, मीनाक्षी सिंह, अलीना खान, शीतल अहूजा, नकी हसन, शम्स तबरेज, सबीहा खान, फाराह खान, प्रियंका सिंह एवं फरीद अहमद मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट सहयोगी-विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे