November 22, 2024

पीडीए के अधिकारियों ने धमकाया, एक की गई जान और एक को आया हार्टअटैक

0

पीडीए के अधिकारियों ने धमकाया, एक की गई जान और एक को आया हार्टअटैक

प्रयागराज । मकान बचाओ आंदोलन के अंतर्गत सादियाबाद, चांदपुर, सलोरी आदि मोहल्लों के सैकड़ों लोगों द्वारा फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल जी के आवास पर पुन: मुलाकात कर अवगत कराया गया कि कुम्भमेला में होने वाली सड़क चौड़ीकरण से उक्त मोहल्लों के सैकड़ों मकानों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है और हजारों लोग बेघर हो रहे हैं। कल विकास प्राधिकरण के अधिकारी सादियाबाद और सलोरी के लोगों के घर पर जाकर धमकी दिये कि अगर 1 सप्ताह के भीतर अपना मकान नहीं तोड़ोगे तो हम बुल्डोजर लगवाकर मकान गिरवा देगे।

जिससे कारण चांदपुर सलोरी के विजय कुमार निषाद को हार्ट अटैक आ गया वह हॉस्पिटल में एडमिट है तथा छेदी लाल निषाद की आकस्मिक मृत्यु हो गई जिसके जिम्मेदार पी डी ए के जोनल अधिकारी अजय कुमार व उनके सहयोगी शंभूनाथ और कपिल यादव है। पूर्व में भी मोहल्लेवासियों द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में मेलाधिकारी से मिल कर अवगत कराया जा चुका है जिस पर मेलाधिकारी द्वारा मौका निरीक्षण कर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा गया था परंतु अभी तक मेलाधिकारी द्वारा उक्त मलिन बस्ती का मौका निरीक्षण नहीं किया गया। उक्त मुलाकात में मोहल्ले के उपाध्याय जी, डी पी सिंह, मंजीत निषाद, विशाल निषाद, अंकज निषाद, सुधीर निषाद, बब्बी निषाद, मुशीर जिया, ओम प्रकाश पाल, चुन्नू नीलू, सनी, दीपक, लाली, पप्पू पासी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे