सोनभद्र में बजाज एजेंसी मिश्रा मोटर्स में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू
सोनभद्र में बजाज एजेंसी मिश्रा मोटर्स में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू
सोनभद्र । खड़िया के बंद बजाज एजेंसी मिश्रा मोटर्स में लगी आग।
बंद एजेंसी में खड़ी थी 30 बजाज की गाड़ियां।
30 बाइक सही सलामत निकाला गया।
पार्ट्स के गोदाम में लगी आग जल के हुआ खाक।
धुआं और आग की लपटे देख कर लोग करने लगे आग को बुझाने का प्रयास।
मौके पर 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी
कई घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाते रही आग पर पाया काबू।
अज्ञात कारणों से एजेंसी में लगी आग।
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार की घटना।
ख़बरजगत के लिये सोनभद्र से मनोज सिंह राणा की रिपोर्ट