September 20, 2024

सूपा राजा में एक युवती की नदी में डूबने से मौत

0

सूपा राजा में एक युवती की नदी में डूबने से मौत

सिद्धार्थनगर जिले की जोगिया उदयपुर थानाक्षेत्र के सूपा राजा में एक युवती की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आज 23 वर्षीय की महिला अपनी भाग रही भैस को पकड़ने की चक्कर मे पैर फिसल गया जिससे वह नदी में जा गिरी और डूब गई। आसपास के लोग आनन फानन में उसे नदी से निकाल कर बाहर लाये लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी । इस मामले को लेकर बाँसी सर्कल के सीओ ने बताया कि एक महिला के डूबने की खबर पर हम लोग घटनास्थल पर पहुचे वहा परिजन महिला को नदी से निकालकर बाहर रखे हुए थे। महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी
www.khabarjagat24.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *