मूर्ति स्थापना विवाद में पुलिस और पीएसी लगाई गई
मूर्ति स्थापना विवाद में पुलिस और पीएसी लगाई गई
मूर्ति स्थापना विवाद को लेकर तीन थाने की पुलिस फोर्स लगाई गई है प्रशासन किसी भी तरह से रिस्क लेना नही चाहती शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल लगाई है साथ में पीएससी टीम भी लगाई गई है।
पूरा मामला जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील के तिगोडवा का है जहा मूर्ति स्थापना का विवाद इस कदर बढ़ गया कि तीन थाने की पुलिस बल लगानी पड़ी वही ग्रामीणों का कहना है कि हम सब लगभग 30 सालो से मूर्ति स्थापना करते चले आ रहे है लेकिन अब क्यों रोका जा रहा है ग्रामीणों ने मांग भी की है कि जहा हम सब ग्रामीण मूर्ति स्थापना करते चले आ रहे है वही किया जाय प्रशासन न रोक।वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार ने बताया की तिगोडवा पूर्व में जहां मूर्ति स्थापना होती थी वह जमीन इंक्सेज के द्वारा वर्तमान प्रधान को मिल गई है विशेष रूप से उक्त भूमि आयुक्त महोदय के कोर्ट में लंबित, विचाराधीन व स्थगन है इसी क्रम में वही पास में सरकारी जमीन को चिन्हित करके मूर्ति स्थापना के लिए ग्रामीणो को दिया गया है हम लोग मौके पर कई बार गए पिछले वर्ष सुलह-समझौता हुआ था इसीलिए परमिशन दिया गया था फोर्स मौजूद हैं अगर कोई किसी प्रकार का बदमाशी करता है तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी