भ्र्ष्टाचार के आरोप में लेखपाल गिरफ्तार,
भ्र्ष्टाचार के आरोप में लेखपाल गिरफ्तार,
भ्रष्टाचार निवारण संगठन बस्ती मंडल बस्ती द्वारा एक भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपाल को गिरफ्तार कर कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर में धारा 7 / 13 (1) बी सपठित 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 में प्राथमिक पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
मीडिया से बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बस्ती इकाई के सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया की तहसील बसी के अंतर्गत एक शिकायतकर्ता से लेखपाल द्वारा खतौनी में आवेदक के पिताजी का नाम त्रुटि वास छूट जाने से उसे दर्ज करने के आवाज में ₹5000 उत्कोच लेते हुए बाँसी तहसील अंतर्गत पुरानी कचहरी से बाहर जाने वाले रास्ते पर राकेश तिवारी के दरवाजे से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार लेखपाल राहुल पुत्र रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी मकान नंबर 546 सेक्टर 9 थाना इंदिरा नगर जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासी बताया जा रहा है ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी