सीजन की पहली बर्फ़बारी बद्रीनाथ धाम की पहाड़ियों में
सीजन की पहली बर्फ़बारी बद्रीनाथ धाम की पहाड़ियों में
बद्रीनाथ धाम की पहाड़ियों में इस बार की पहली बर्फबारी की तसवीरें आई सामने, अचानक शाम को मौसम ने करवट लिया और बर्फबारी चालू हो गई जिससे आसपास के एरिया में ठंड हवाएं चलनी शुरू हो गई, जोशीमठ में ठंड ऐसी हो गई कि लोगो को अलाव जलाने पड़े, लोगो का कहना हैकि अब बर्फबारी चालू हो गई है और यंहा ठंड शुरू हो गई आने वाले दिनों में बर्फबारी और ज्यादा होने के चांस हो गए है।
रिपोर्ट एल के सोनी