एक गुजारिश गरीबो की : मुख्यमंत्री यदि चाह ले तो 600 परिवारों का आशियाना बच सकता है
एक गुजारिश गरीबो की : मुख्यमंत्री यदि चाह ले तो 600 परिवारों का आशियाना बच सकता है
प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेला के मद्देनजर शहर उत्तरी विधानसभा* के *सादियाबाद, चांदपुर और सलोरी आदि* मोहल्लों मे भी सड़क चौड़ीकरण को कार्य प्रस्तावित है।
इन मोहल्लों में विगत 200-250 वर्ष पूर्व से लोग आबाद रहते चले आ रहे है जिसे *मलीन बस्ती* के नाम से भी जाना जाता है। इन मोहल्लों में सड़कों के चौड़ीकरण से लगभग 500-600 मकानों को ध्वस्तीकरण करने की नोटिस प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा दी गई है जिससे उक्त मोहल्लों के 200-250 परिवारों का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो जायेगा और हजारों लोग बेघर हो जायेगें। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मलीन बस्ती होने के कारण इस सड़क पर आवागमन भी बहुत कम होता है। *उक्त मलीन बस्तियों में रहने वाले लोग मेहनत-मजदूरी कर रोज खाने-कमाने वाले लोग हैं* इस सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोगों में काफी दुःख हैं और अपने मकान के साथ ही साथ अपने परिवार के भविष्य के लिए भी चिंतित हैं।
उक्त मोहल्लेवासियों ने मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गुजारिश कर रहे हैं कि उक्त मलीन बस्तियों के बगल से मात्र 100-150 मी० पर कछारी क्षेत्र में भी महाकुंभ मेले के लिए सड़क प्रस्तावित है यदि उसको चौड़ीकरण कर दिया जाय तो *उक्त मोहल्लों के सैकड़ों लोगों का पैतृक मकान ध्वस्तीकरण न हो और हजारों लोग बेघर होने से बच जाय।* जिस पर मेला अधिकारी एवं विकास प्राधिकरण संज्ञान नही ले रहा है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार