छतरपुर पुलिस को मिल रही निरंतर बड़ी सफलता
छतरपुर पुलिस को मिल रही निरंतर बड़ी सफलता
थाना प्रकाश बम्होरी पुलिस ने दहशत फैलाने की नियत से अवैध कट्टा कारतूस लेकर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
*उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे* के मार्गदर्शन में थाना प्रकाश बम्होरी पुलिस द्वारा दहशत फैलाने की नियत से अवैध कट्टा कारतूस लेकर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार।
आगामी विधानसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न हेतु फरार आरोपी, स्थाई वारंटी, गुंडा, अवैध शस्त्रो के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर *पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी* द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना हुई की पलटा तिगेला ग्राम बदौरा कला में एक व्यक्ति अवैध कट्टा लिए कोई घटना घटित करने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी प्रकाश बम्हौरी छत्रपाल सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान एवं हुलिया के अनुसार पहुंचे, पुलिस को आता देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया एवं तलाशी ली गई, जिसके पास से एक 315 बोर का अवैध लोहे का कट्टा एवं पैंट की दाहिनी तरफ की जेब में एक 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी उम्र 35 साल निवासी बदौरा कलां थाना प्रकाश बम्होरी का निवासी होना बताया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर एक अवैध 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य आयुध अधिनियम धारा 25/27 के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 69/23 एवं धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*महत्वपूर्ण भूमिका-
थाना प्रभारी प्रकाश बम्हौरी उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह बैस, आरक्षक पवन लोधी ,आरक्षक राहुल यादव,आरक्षक अमर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी