November 5, 2024

डॉ राम मनोहर लोहिया की ५६वीं पुन्यतिथि पर समाजवादी नेताओं ने मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया नमन

0

डॉ राम मनोहर लोहिया की ५६वीं पुन्यतिथि पर समाजवादी नेताओं ने मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया नमन

प्रयागराज:- समाजवादी पार्टी महानगर प्रयागराज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि की अगुवाई में सिविल लाइंस स्थित लोहिया चौराहे पर प्रखर चिंतक तथा समाजवादी राजनेता डॉ राम मनोहर लोहिया जी की ५६ वीं पुण्यतिथि पर मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर इफ्तेखार हुसैन ने कहा अकबरपुर में २३ मार्च १९१० को जन्मे डॉ राम मनोहर लोहिया जी ने हमेशा मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकारी तंत्र के खिलाफ बिगुल फूंका।वह राजनीतिक शुचिता के पक्षधर ठेठ देसी चिन्तक के से कर्मवीर योद्धा थे।१२ अक्टूबर १९६७ को ५७ वर्ष की आयु में नई दिल्ली में अंतिम सांस ली। महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से राजनीत की पाठशाला खोल कर समाजवाद का झण्डा पकड़ कर जीवंत प्रयत्न सोशलिस्ट सोच को आत्मसात कर इस दुनिया से विदा ली।आज हम सब समाजवाद के पुरोधा को अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और नमन करते हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक लाल हरी सैनिक टोपी लगाकर राम मनोहर जी अमर रहें का जयकारा लगाते रहे।पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि , पूर्व सांसद धर्मराज पटेल ,बब्बन द्वबे ,अवधेश यादव ,महेंद्र निषाद , तारिक सईद अज्जू ,संतोष निषाद ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,मंजू यादव ,रेनू बाल्मिकी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मयंक यादव जोंटी , सैय्यद मोहम्मद हामिद ,पंकज साहू ,आलोक द्वबे , मृत्युंजय पाण्डेय , मोहम्मद युसुफ अंसारी ,अरशद हुसैन , अंकित पटेल ,दिनेश यादव ,सूर्य बहादुर यादव , सुरेश कुमार यादव ,हरेन्द्र सिंह यादव ,राजेश कुमार सोनकर , मोहम्मद राशिद ,अजय कुमार शर्मा , अधिवक्ता वन्दना ,वेद प्रकाश सिंह , श्रीनारायण यादव ,कृपा शंकर यादव , सुरेन्द्र मौर्य ,जयन्त सिंह कुशवाहा समेत अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *