September 18, 2024

छतरपुर-पुरानी बुराई के चलते अपहरण के बाद युवक की हत्या,2 आरोपी गिरफ्तार

0

छतरपुर-पुरानी बुराई के चलते अपहरण के बाद युवक की हत्या,2 आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकमऊ गांव में एक युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई

पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि पुरानी बुराई के चलते दो युवकों ने पहले गांव के ही एक युवक का अपहरण किया उसके बाद कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने छतरपुर पुलिस लाइन स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकमऊ गांव के निवासी लल्लू कुशवाहा पिता महादेव कुशवाहा उम्र 28 वर्ष 6 तारीख को घर से लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने दर्ज कराई थी इसके बाद परिजनों को अपह्रत के मोबाइल से फिरौती की कॉल आई जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में अपहरण का भी मुकदमा पंजीबद्ध किया था इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस एक्शन में आई और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने संदेह के आधार पर अभिषेक यादव एवं रविंद्र यादव हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया एक आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध कट्टा बरामद किया एवं आरोपियों की निशानदेही पर दीवान जू के पुरवा के पास स्थित अपने खेतों के पास से निकली नहर के नीचे पुलिया के अंदर झाड़ियों में छिपाकर रखी अपहृत युवक लल्लू कुशवाहा की क्षत विक्षत हालत लाश बरामद की है पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने इस घटनाक्रम का खुलासा करने वाली टीम को ₹20000 का नगद पुरस्कार भी दिया है इस पूरी घटना के खुलासे में एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा टीआई सुरभी शर्मा,बमनोरा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय,राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा,साइबर सेल प्रभारी सिद्धांत शर्मा की भूमिका सराहनीय रही है !
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे