चौड़ीकरण से लोगो को अपना आशियाना को लेकर हुआ डर ?
जनपद प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा में मुहल्ला सादियाबाद चांदपुर मे सड़क चौड़ीकरण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री जी से स्थानीय लोगो ने निवेदन है कि इस चौड़ीकरण महाकुंभ मेले के लिए यह रोड प्रस्तावित है, जो की यह रोड विगत 100 वर्षो से पहले की आबादी बसी हुई है। चौड़ीकरण में मुहल्ले के 450 मकान प्रभावित हो रहे है। जिसके चलते लगभग 459 लोग बेघर हो जायेगे।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बस्ती में आवाजाही भी बहुत कम होती है। इस रोड पर रोज खाने कमाने वाले लोग रहते है, जिससे कि जनता इस चौड़ीकरण का विरोध करती हैं। वही मोहले वालो ने माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है की इस रोड को नीचे की रोड से महाकुंभ मेले के लिए रास्ता बनाया जाए जो कि प्रस्तावित भी है। वही स्थानीय लोगों ने कहा कि इस पर कोई भी अधिकारी संज्ञान नही ले रहा है,अगर अधिकारी संज्ञान लेले तो इससे हम लोगो घर बच जाय।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार