October 22, 2024

खुलेआम अवैध वसूली का खेल ट्रक ड्राइवरों से वसूले जा रहे हजारों रुपए

0

खुलेआम अवैध वसूली का खेल ट्रक ड्राइवरों से वसूले जा रहे हजारों रुपए

गौरिहार अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश बम्होरी,घटहेरी के आस पास के इलाके में कैमहा चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा अवैध वसूली का गोरख धंधा जमकर फलफूल रहा है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है।


प्रकाश बम्होरी,घटहेरी क्षेत्र में पत्थरों की पिसाई हेतु ग्रेनाइट क्रेशरें स्थापित है। यहां बड़े बड़े पत्थरों को मशीन में पीसकर गिट्टी तैयार की जाती है। बड़ी मात्रा में से उत्तर प्रदेश के महोबा, हमीरपुर, बांदा के रास्ते गिट्टी लोड करने वाले ट्रकों का दिन रात आना जाना लगा रहता है। जिससे कैंमहा चेक पोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा और उनके साथ स्टांप के आरक्षकों के द्वारा आने जाने वाले ट्रकों को रुकवा कर अवैध वसूली की जाती है।और उन्हें एक टोकन पर्ची दी जाती है और उसके लिए ट्रक ड्राइवरों को 3500 रुपए चुकाने होते हैं। ट्रक ड्राइवर मुबारक खान,रामप्रसाद बाराबंकी,उत्तर प्रदेश ने बताया कभी पीपर कुआं के पास तो कभी बनाफर क्रेशर के आस पास तो कभी बीच में मिलते है कच्चे रास्ते में गाड़ियों को रुकवा कर एंट्री पूछी जाती है। न होने पर टोकन पर्ची कटानी होती है। यदि यहां से गाड़ी चलाना है तो फिर 3500 रुपए की रसीद ले लेने से एक महिने की एंट्री हो जाती है। हमारी गाड़ी की MP में जाने की परमीशन होने के बावजूद भी खाली गाड़ी की 3500 की रसीद काटी गई है।कैमहा चेक पोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे महोबा जिले के पहरा के रास्ते आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को अवैध वसूली का शिकार हो रहे है।जिम्मेदार प्रशासिनिक अमला नहीं दे रहा ध्यान अवैध वसूली का गोरख धंधा जमकर फलफूल रहा है जो कि रोकने का नाम नहीं ले रहा है।।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे