महिला ने डॉक्टर एसएल पटेल पर एक बार फिर पैसे मांगने और उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया
महिला ने डॉक्टर एसएल पटेल पर एक बार फिर पैसे मांगने और उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया
सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू पीआईसीयू के नोडल डॉ एस एल पटेल से मरीज के बीच विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आज चिकित्सालय में अपने बच्चों का इलाज कराने आई एक महिला ने डॉक्टर एसएल पटेल पर एक बार फिर पैसे मांगने और उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। डॉक्टर पटेल के इस रवैया से नाराज महिला अपने बच्चे और कुछ स्थानीय सोशल वर्कों के साथ इमरजेंसी वार्ड पर धरने पर भी बैठ गई । बाद में उप जिलाधिकारी ललित कुमार मिश्रा ने डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद इमरजेंसी गेट से यह धरना समाप्त हुआ। आपको बताते चले कि पड़ोसी जनपद बलरामपुर की एक महिला अपने बच्चों का इलाज कराने सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल आई थी वहां पर वह डॉक्टर एस एल पटेल के चेंबर में बच्चे को दिखाने के लिए गई । महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उनके बच्चों को नहीं देखा और देखने के लिए 200 रुपये फीस की डिमांड करने लगे । महिला के विरोध करने पर उन्होंने बच्चों को दूसरे डॉक्टर को दिखाने और उनका कुछ भी न बिगड़ने की बात कही। मजबूर होकर महिला को इमरजेंसी गेट के सामने धरने पर बैठना पड़ा जहां महिला के समर्थन पर कुछ स्थानीय लोग और समाजसेवी भी आ गए। कुछ देर बाद इस मामले की जानकारी एसडीएम सदर को हुई एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्रा, स्थानीय थाना अध्यक्ष सतीश सिंह और सीओ अखिलेश वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला के साथ वहां धरने पर बैठे हुए अन्य लोगों को जांच कर डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिससे वहां बैठे लोगों ने धरने को समाप्त किया। आपको यह भी बताते चलें कि अभी एक हफ्ता पहले डॉक्टर एसएल पटेल पर एक महिला और उसके पति ने उसके बच्चे की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर ए के झा ने जिलाधिकारी ने निर्देश पर तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया था लेकिन अभी तक जांच कमेटी की ना तो रिपोर्ट आई और ना ही डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है आए दिन डॉक्टर एसएल पटेल के इस व्यवहार से परेशान लोग अब किसी बड़े आंदोलन का मूल बना रहे हैं।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी