92 साल की उम्र में पढ़ने जाती हैं ये दादी, हौसला देख लोग जमकर कर रहे है तारीफ
92 साल की उम्र में पढ़ने जाती हैं ये दादी, हौसला देख लोग जमकर कर रहे है तारीफ
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली 92 साल की एक दादी ने स्कूल जाना शुरू किया तो सभी हैरान रह गए।अब दादी की खूब चर्चा हो रही है। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह छोटे-छोटे बच्चे के साथ कलासरूम में बैठी दिखाई दे रही हैं।
दादी का नाम सलीमा खान है। सलीमा छह महीने से स्कूल आ रही हैं और ठीक से पढ़ाई भी कर रही हैं। प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा शर्मा कहती हैं, ‘8 महीने पहले सलीमा मेरे पास आई और पढ़ाई करने का अनुरोध किया। बुजुर्गों को शिक्षित करना एक जिम्मेदारी है, उनके दृढ़ संकल्प को देखते हुए उन्हें कक्षा में बैठने की अनुमति दी गई।’सलीमा को बचपन में किसी कारणवश वह पढ़ाई नहीं कर पाई थीं लेकिन वह पढ़ना चाहती है। उन्होंने बताया कि पोता उनसे ज्यादा पैसे लेता है वह अशिक्षित हैं इसलिए उन्हें समझ नहीं आता था। इसके बाद सलीमा ने पढ़ाई शुरू करने की निश्चय किया और स्कूल जाना शुरू कर दिया।बताया जाता है कि केंद्र सरकार द्वारा साक्षर भारत अभियान के तहत रविवार 24 सितंबर साक्षर भारत अभियान के तहत नवसाक्षर बनने की परीक्षा दी और पास भी हो गईं। जहां पहले सलीमा को गिनती नहीं आती थी और अपना नाम नहीं लिख पाती थीं। वहीं अब वह एक से लेकर सौ तक गिनती सुनाती हैं और अपना नाम भी आसानी से लिखती है। सलीमा ने बताया कि पहली बार पrरीक्षा देकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई।
सोशल मीडिया पर भी सलीमा की खूब तारीफ हो रही है। परीक्षा केंद्र पर बैठी सलीमा की फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे बुजुर्गों को मनोबल बढ़ाने वाले शिक्षकों की तारीफ कर रहे हैं।