September 16, 2025

शक्ति दीदी’ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बाल अपराध के सम्बन्ध में SPC (स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट) के छात्रों को जागरुक एसपी

0

शक्ति दीदी’ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बाल अपराध के सम्बन्ध में SPC (स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट) के छात्रों को जागरुक एसपी

 

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” एवं ‘‘शक्ति दीदी’’ अभियान के तहत चौकी प्रभारी गनीवा राजोल नागर द्वारा कम्पोजिट जूनियर हाई स्कूल गौहानी कलां में छात्र/छात्राओं को SPC (स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट ) के तहत पुलिस की कार्यशैली के सम्बन्ध मे विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किय गया । इस गोष्ठी में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट के बच्चों को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु महिला व बाल अपराध के बारे में प्रशिक्षित/जागरूक किया गया । शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया तथा शासन के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के पम्पलेट्स वितरित किये गए ।स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट को मिशन शक्ति एवं शक्ती दीदी के तहत बताया गया कि उनके साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के सम्बन्ध में पुलिस से ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’’ जिससे उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सके । स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट को गुड-टच, बैड-टच के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुये बताया गया कि अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को हमारे जानने वाले ही बैड-टच करते हैं और हम समझ नहीं पाते, इसके सम्बन्ध में खुलकर बतायें तथा घर पर अपने छोटे भाई/बहन को भी गुड-टच, बैड-टच के सम्बन्ध में बतायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे