December 6, 2024

तैलिक साहू महासभा के मण्डल अध्यक्ष बांदा चित्रकूट शिवकुमार साहू

0

तैलिक साहू महासभा के मण्डल अध्यक्ष बांदा चित्रकूट शिवकुमार साहू

 

चित्रकूट नेतृत्व में धनुष चौराहा कर्वी में कैंडिल मार्च निकालकर कबरई की मृतक बालिका कल्पना साहू को श्रृद्धांजलि दी गई और शासन से मांग की गई कि घटना का जल्द खुलासा किया जाये।मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने बताया कि दिनांक 19.09.2023 को कबरई की कल्पना साहू उम्र 21 वर्ष घर से मन्दिर दर्शन को गई थी और मन्दिर से ही लापता हो गई। जिसका शव दिनांक 20.09.2023 को कबरई स्थित वर्मा तालाब में मिला था और गले में धारदार हथियार के निशान थे। मृतका की मां द्वारा आरोप लगाया गया था कि उसकी बच्ची के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म करके हत्या कर दी है। एक सप्ताह से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी मॉ-बाप द्वारा नामजद लोगो के खिलाफ दिये गये प्रार्थना पत्र पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे पूरा परिवार दुखी है व साहू समाज भी आक्रोशित है। साहू समाज के लोगो द्वारा शान्ति पूर्वक कैन्डिल मार्च निकालकर धनुष चौराहा कर्वी में मृतक बालिका को श्रृद्धांजलि दी गई व प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि दोषित के विरूद्ध जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाये। इस कैन्डिल मार्च के दौरान शिवकुमार साहू, रामनारायण साहू, गुलाब साहू, आशीष साहू, संजय साहू, शिवनरेश, रेवतीरमण, शारदा, राजा साहू मनोज, मतगंजन, महेष उर्फ मट्टू साहू, जगतपाल, सुभाष, राजा सहित आधा सैकडा लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे