September 18, 2024

प्राइड ऑफ़ इंडिया ‘मिस इंडिया 2023’ में मिस दिल्ली स्टेट विनर बनी कशिश

0

प्राइड ऑफ़ इंडिया ‘मिस इंडिया 2023’ में मिस दिल्ली स्टेट विनर बनी कशिश

नोएडा राजधानी दिल्ली में डीके पेजेंट की ओर से 23 से 25 सितंबर तक हिंदुस्तान के सबसे बड़े नेशनल ब्यूटी पेजेंट ‘प्राइड ऑफ़ इंडिया’ मिस, मिसेज व मिस टीन इंडिया 2023 के स्टेट विनर क्राउनिंग राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से आई विनर की क्राउन, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर क्राउनिंग की गई। साथ ही इस दौरान विनर ने खूबसूरत ड्रेस में रैंप वॉक किया और अपने टैलेंट को शोकेस किया।
जिसमें दिल्ली की कशिश को प्राइड ऑफ़ इंडिया ‘मिस इंडिया 2023’ में मिस दिल्ली स्टेट विनर के टाइटल से सम्मानित किया गया और उनकी क्राउनिंग की गई इसके साथ ही यह सभी स्टेट विनर अगले राउंड में होने वाले नेशनल लेवल क्राउनिंग के लिए एलिजिबल हो चुकी हैं ।
डीके प्रेजेंट की फाउंडर जिम्मी गरिमा ने बताया कि यह सभी विनर्स स्टेट लेवल की फाइनलिस्ट हैं।
प्राइड ऑफ़ इंडिया ब्यूटी पेजेंट हर महिला को प्रेरित करती है कि वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने में भाग लें उनकी लंबाई, वजन या उम्र के आधार पर उन्हें भेदभाव न करते हुए। यह सुंदरता प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है।
डीके प्रेजेंट के को-फाउंडर गुड्डू कुरैशी ने बताया कि विनर की नेशनल लेवल क्राउनिंग सेरेमनी दिसंबर में राजधानी दिल्ली में ही आयोजित की जाएगी।
तीन दिन तक चले इस मेगा ब्यूटी पेजेंट में विनर्स की क्राउनिंग सेरेमनी के साथ-साथ उनके पोर्टफोलियो शूट्स एक्टिविटीज भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे