मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के जंगी रोड चौराहा स्थित साहोसोपट्टी मार्ग पर रामधनी गुप्ता की केराना की दुकान है रामधनी गुप्ता अपनी दुकान पर ग्राहक को सामान दे रहे थे कि इतने में दो मोटरसाइकिल सवार पहुंचते हैं और सरसों तेल की दो पेटी लेकर बाइक पर बैठते ही रफू चक्कर हो गए यह घटना होते ही रामधनी गुप्ता न्यू शोर मचाया शोर सुनकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन बाइक सवार तब तक भाग चुके थे लेकिन रामधनी गुप्ता के दुकान के सामने डॉक्टर जवाहीर यादव का क्लीनिक है जहां सीसी कैमरा लगा हुआ था बाइक सवार सीसी कैमरा में कैद हो गई यह घटना सुनकर सब लोग संन रह गए रामधनी गुप्ता 65 वर्ष उनके लड़के दुकान पर उस समय नहीं थे यह मामला मरियाहू थाना क्षेत्र के पट्टी नदियांव के जंगी रोड चौराहा का है