October 22, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे के आठवां“स्वच्छता पखवाड़ा”अभियान के तहत ट्रेनों में किया गया गहन जांच

0

पूर्वोत्तर रेलवे के आठवां“स्वच्छता पखवाड़ा”अभियान के तहत ट्रेनों में किया गया गहन जांच।

वाराणसी।सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ–साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक स्वच्छता ही सेवा थीम पर आठवां “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत 24 सितम्बर,2023 का दिन “स्वच्छ आहार” दिवस के रूप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत स्टेशनों के खानपान इकाईयों पर, पेन्ट्रीकारों में तथा गाड़ियों में उपलब्ध खानपान सुविधाओं के स्वच्छता की गहन जांच की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा नामित अधिकारीयों ने मंडल पर मोबाईल वेंडरों एवं वाराणसी मंडल पर चलने वाली गाड़ियों के पेंट्रीकार का उच्च गुणवत्ता युक्त सफाई सुनिश्चित की गई।इस अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत स्वच्छ आहार दिवस के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर फूड स्टॉल का निरीक्षण किया गया साथ ही प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर श्रमदान, पौधारोपण एवं जनजागरूकता रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में प्रमुख स्टेशनों पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा स्टेशनों पर उपलब्ध खानपान स्टाल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल के बनारस वाराणसी सिटी,बलिया , गाजीपुर सिटी , आजमगढ़,मऊ , भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों पर जन आहार, कैंटीन ,खान-पान स्टाल , फूड प्लाजा, लोकल वेंडरों के पास उपलब्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच की गयी ,हाईजीन चेक किया गया और साफ- सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये, इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने एवं सूखे और गिले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी।
इस क्रम में देवरिया स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत ” स्वच्छ आहार” के अंतर्गत सभी फूड स्टॉल और रेलवे कैंटीन का निरीक्षण किया गया और पूर्वोत्तर रेलवे जयप्रकाश नारायण स्काउट ग्रुप भटनी के ग्रुप लीडर अनिल कुमार स्काउट मास्टर विनोद कनौजिया रोवर लीडर रंजन खरवार ,जागी प्रसाद शाह, सत्य प्रकाश पटेल, विनय कुमार शर्मा, दीपांशु श्रीवास्तव ,सत्यम खरवार आरिफ अंसारी, महावीर प्रसाद गुप्ता आदित्य कुमार गुप्ता ,रंजीत कुमार गुप्ता आदर्श सिंह ,धीरज कुमार कनौजिया आदि बच्चे का सहयोग साराहनीय रहा। स्काउट एवं गाइड के बच्चो द्वारा स्वतछता रैली निकाल कर पैसेंजर्स को सफाई के प्रति जागरूक किया गया और स्काउट एवं गाइड द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्रियों एवं कर्मचारियों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया तथा “सिंगल यूज प्लास्टि “का अपयोग करना बंद करने एवं कपड़ा के बने थैली का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।
स्वच्छ आहार दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति स्वउत्प्रेरित होने एवं जागरूक रहने हेतु प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर ऑडियो/ वीडियो संदेशों के माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया। इसकी जानकारी अशोक कुमार मण्डल रेल प्रबंधक के जनसम्पर्क अधिकारी ने मीडिया को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे