October 22, 2024

व्यापार मंडल द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का सफल आयोजन

0

व्यापार मंडल द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का सफल आयोजन

प्रयागराज में पहली बार व्यापारियों द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य कैंप मेंआयोजित किया गया,जिसमें नगर वासियों ने और व्यापारियों ने निशुल्क लाभ लिया । कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ,कैंसर रोग विशेषज्ञ और पेट रोग संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे। विशाल कैंप का मुख्य अतिथि नर्सिंग होम एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील सिंनहा, विशिष्ट अतिथि क्षपूनम संत समाजसेवी ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि कैंप का उद्देश्यनगर वासियों को और अपने उन व्यापारियों को जो पैसे के अभाव और समय के अभाव के कारण दिल्ली जाकर बड़े अस्पतालों में नहीं दिखा पाते हैं,उनको कैंप का आयोजन करके निशुल्क परामर्श जांच ,उपलब्ध कराना है। व्यापारी केवल व्यापार ही नहीं करता सामाजिक दायित्व का तो भी निर्वहन करता है ।इसी क्रम में संगठन ने मैक्स हॉस्पिटल साकेत नई दिल्ली से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम जिसमें देश के विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रिपिन गुप्ता उनकी टीम,डॉक्टर संदीप मिश्रा, टेक्नीशियन रजनीश चतुर्वेदी, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजुल अभिषेक, पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस एन विश्वास को आमंत्रित किया गया। कैंप में प्रभारी विपिन गुप्ता,जिला महिला अध्यक्ष रतना जायसवाल, महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महिला नगरअध्यक्ष स्वाती निरखी, युवा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी ,कामिनी जैन, रंजन गुलाटी ,कमलेश यादव, महिला महामंत्री अपूर्व चंद्रा ,रमन गुप्ता जय हिंद आदि अनेक लोग उपस्थित रहे,।मित्तल केमिस्ट सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक के स्वामी गोपाल मित्तल ने बताया की समय अभाव के कारण 129 हृदय रोगियों ने परामर्श व जांच कराई।
28 कैंसर रोगियों ने और 14 पेट संबंधित रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया। लालू मित्तल ने सबका धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए बताया कि आगामी 14 अक्टूबर दिन रविवार को मूत्र रोग संबंधी मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली यूरोलॉजी का कैंप लगाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे