रेलवे ट्रैक पर मिले कटे शव की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार
रेलवे ट्रैक पर मिले कटे शव की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में 13 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने झारखंड निवासी दंपती को गिरफ्तार किया है। छेड़खानी से तंग आकर उन्होंने युवक की हत्या की बात स्वीकार की। मामले का खुलासा सोनभद्र एसपी डा0 यशवीर सिंह ने किया। हत्या से पहले दोनों ने युवक को नींद की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया था। फिर टंगारी व चाकू से दोनों हाथ-पैर काटकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
बता दें कि पीछले 13 सितंबर की रात जोरूखाड गांव में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। उसके दोनों हाथ-पैर कटे हुए थे। काफी प्रयास के बाद युवक की पहचान सीमावर्ती झारखंड के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के कधवान गांव निवासी इरशाद आलम के रूप में हुई। पिता मुर्तजा हुसैन ने 22 सितंबर को थाने में प्रार्थना पत्र देकर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था।
वही पहले मृतक के शव को देखकर ट्रेन से कटकर मौत होने की बात लग रही थी। जब इस मामले में मृतक के पिता द्वारा हत्या कर शव फेकने की बात कहते हुए तहरीर दी तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासे में जुटे गईं थीं। थाना प्रभारी श्याम बिहारी ने परिजनाें से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर युवक के गांव के ही जाकिर अंसारी व उसकी पत्नी साइमा अंसारी को विंढमगंज थाना क्षेत्र के देवड़ी गांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब दोनों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए अपना जुर्म कबूल किया ।
वही सोनभद्र एसपी डा0 यशवीर सिंह ने बताया की जाकिर अंसारी ने पुलिस को बताया कि इरशाद आलम उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता था, जिससे वह आजिज हो गए थे। पति-पत्नी ने उसका विरोध किया तो वह उन्हें जान से मारने की भी धमकी देने लगा था। उन्होंने नगर ऊंटारी थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया। लेकिन कार्रवाई में देरी के चलते पति-पत्नी अपना गांव छोड़कर ससुराल देवड़ी में रहने आ गए थे।
यहां आने के बाद भी इरशाद ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। ऐसे में उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। 12-13 सितंबर की रात उसे बुलाकर खाने में नींद की गोली मिलाकर खिलाया गया। उसके बेहोश होने पर दो टंगारी व एक चाकू से उसके दोनों पैर और दोनों हाथ काटकर एक बोरे में भरकर बाइक से छह किमी दूर जोरूखाड़ ग्राम पंचायत में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि हत्या काे दुर्घटना समझा जा सके। एसपी डा0 यशवीर सिंह ने बताया कि दंपती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा