विसर्जन स्थल पर ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… की गूंज रही
विसर्जन स्थल पर ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… की गूंज रही
प्रयागराज। गणपति महोत्सव में प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। जिन पूजा कमेटियों की ओर से उत्सव आयोजित किया था उसका समापन हुआ।
विधिविधान से पूजन-अर्चन कर गणेश प्रतिमाओं को अंदावा और रामघाट में विसर्जित किया गया। विसर्जन स्थल पर ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… की गूंज रही । विसर्जन से पूर्व पूजा पंडालों में महिलाओं ने गणपति का विधिविधान से पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की। गणपति विसर्जन के समय श्रद्धालु भावुक हो गए। बैरहना में गाजे-बाजे के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गयी। श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते, डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए विसर्जन स्थल पहुंचे। दोपहर से शुरू हो प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। अलोपीबाग, अल्लापुर, कीडगंज और झुंसी की दो दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार