September 21, 2024

दधिकांदो मेले का चौथा पड़ाव राजापुर सदरबाजार रहा, पूरा क्षेत्र चकाचौंध रोशनी से दमकता रहा

0

दधिकांदो मेले का चौथा पड़ाव राजापुर सदरबाजार रहा, पूरा क्षेत्र चकाचौंध रोशनी से दमकता रहा

दधिकांदो मेले का चौथा पड़ाव राजापुर सदरबाजार रहा जहां रविवार को पूरा क्षेत्र चकाचौंध रोशनी से दमकता रहा। ‘कान्हा-बलदाऊ’ का दल निकला तो लोग उन्हें मंत्रमुग्ध होकर निहारते रहे। हालांकि राजापुर और सदर बाजार में उत्सव के अलग रंग रहे लेकिन दधिकांदो की धूम से पूरा क्षेत्र सराबोर रहा।

दल निकलने वाले रास्ते के दोनों किनारे बने मकानों के बारजों से महिलाओं और बच्चों ने कान्हा बलदाऊ की मोहक छवियों को निहारा।

पूरे मेला क्षेत्र में गजब की रौनक रही। पटरी पर सजी दुकानों पर बच्चों, महिलाओं ने जरूरत की चीजें खरीदीं। सड़क की पटरियों पर सजी दुकानों पर घरेलू उपयोग से लेकर मनोरंजन का पूरा समान मौजूद था। बच्चों के साथ बड़ों ने भी मेले का आनंद लिया।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *