उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में शहीद दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, सूबेदारगंज में ‘शहीद दिवस’ का आयोजन किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रेलवे बोर्ड और गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में ठीक प्रातः 11:00 बजे सायरन बजते ही मुख्यालय परिसर में सभी कार्य रोक दिए गए और 11:02 बजे तक दो मिनट का मौन रखा गया।
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों की याद दिलाता है। उन्होंने सभी रेलकर्मियों से राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय के विभिन्न विभागों के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्षों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यालय के साथ-साथ प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा मण्डलों के सभी प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों में भी यह दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। शहीद दिवस के इस आयोजन का उद्देश्य रेलकर्मियों के भीतर देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना और स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना था।

