January 31, 2026

रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर का सराहनी कार्य

0

रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर का सराहनी कार्य


मिर्जापुर | वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर द्वारा मानव तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन “आहट” के अंतर्गत एक सराहनीय सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 29.01.2026 को आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर द्वारा गाड़ी संख्या 22948 सूरत स्पेशल एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान के दौरान 02 मानव तस्करों के चंगुल से 07 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया। प्राथमिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि उक्त नाबालिग बच्चों को बालश्रम के उद्देश्य से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था।
आरपीएफ की तत्परता एवं संवेदनशीलता से सभी नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क, मिर्जापुर को सुपुर्द किया गया, ताकि उनके संरक्षण, काउंसलिंग एवं आगे की विधिक प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। वहीं, दोनों आरोपियों को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु AHTU मिर्जापुर के हवाले कर दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित ने इस सफल कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर की टीम की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बल बच्चों की सुरक्षा एवं मानव तस्करी के उन्मूलन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अपराधों के विरुद्ध अभियान और अधिक सख्ती से जारी रहेंगे।
रेलवे सुरक्षा बल आम नागरिकों से अपील करता है कि यदि उन्हें रेल परिसरों अथवा ट्रेनों में किसी भी प्रकार की मानव तस्करी या बाल श्रम से संबंधित संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल आरपीएफ अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दें, ताकि समय रहते निर्दोष बच्चों को सुरक्षित किया जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *