पहाड़ में काम करते समय मजदूर की गिरकर हुई मौत
पहाड़ में काम करते समय मजदूर की गिरकर हुई मौत
गौरिहार*मामला थाना प्रकाश बम्होरी क्षेत्र बदौरा कलाॅं के चितहरी पहाड़ में मां भद्दर काली स्टोन क्रेशर में काम करने के दौरान 23 वर्षीय नोजवान मजदूर की फिसल कर नीचे गिर हुई मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर पल्टा निवासी प्रेमनारायण कुशवाहा पिता कन्धी कुशवाहा उम्र 23 वर्ष बदौरा कलाॅं के चितहरी पहाड़ 182 में काम करते समय पैर फिसल जाने नीचे गिर गया जिसके चलते उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई।
*जान जोखिम में डालकर मजदूरी कर रहे श्रमिक*
सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर मजदूरों से काम लिया जाता है।पेट की आग बुझाने के लिए मजबूर मजदूर जान जोखिम में डालकर काम करते है जिससे आए दिनों पहाड़ों में हादसे होते है। मजदूरों की मौत के बाद माफिया मौत का सौदा कर मामलों को रफा दफा करते आ रहे है। पहाड़ों में मजदूरी कर रहे मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहाइया नहीं कराए जा रहे है जिसके चलते यहाँ मौतों का शिलशिला लगातार जारी रहता है।
अब देखना है कि प्रशासन इन माफियाओं के विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई करता है या गरीब मजदूर की जान का यह खेल बद्दस्तूर जारी रहने वाला है।
पूर्व में भी खनिज मंडी में काम करने वाले मजदूरों की जान जा चुकीं हैं लेकिन इसके बावजूद न तो इन मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान दिया जाता है और न ही एनजीटी के नियमों की यहां किसी को परवाह है।अब तो लगने लगा है जैसे गरीब मजदूरों की जान की इस मंडी में कोई कीमत ही नहीं है ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी