September 18, 2024

मदरसा के पूर्व मौलाना ने नाबालिक छात्रा से किया निकाह बेटे संग थाने पहुंची पत्नी ने की पुलिस से शिकायत

0

मदरसा के पूर्व मौलाना ने नाबालिक छात्रा से किया निकाह बेटे संग थाने पहुंची पत्नी ने की पुलिस से शिकायत

प्रतापगढ। आसपुर देवसरा क्षेत्र के अतरौरा मीरपुर मदरसा के पूर्व मौलाना ने नाबालिग से निकाह कर लिया और फरार हो गया है। मौलाना की पत्नी नूरुन निशा थाना आसपुर देवसरा में पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही है। मौलाना के निकाह का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वही 17 सितंबर को आसपुर देवसरा के एक गांव के रहने वाले पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने का केस दर्ज कराया है।गायब नाबलिग के चचेरे भाई ने मोबाइल पर मौलाना जुनैद आलम से बात की तो पता चला कि वह नाबालिग छात्रा को अपने साथ ले जाकर निकाह कर लिया है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, छात्रा उसी मदरसे में पढ़ने जाती थी, जिस मदरसे में मौलाना पढाता था।मौलाना की पत्नी नुरुन निशा अपने बेटे संग थाना आसपुर देवसरा पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है की मौलाना ने जमीन बेचने के बाद लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि ऐसा गलत कार्य हमारे पति करने जा रहे हैं। मौलाना की पत्नी का कहना है कि उसके कुल चार बच्चे पैदा हुए जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि अब दो बच्चों के साथ हुआ कमरा किराए पर लेकर रह रही है लेकिन अब उसके पास रहने के लिए ना तो पैसा है और ना ही भोजन के लिए पैसा है ऐसे में उसे सरकार से न्याय की दरकार है।फिलहाल आसपुर देवसरा की पुलिस मौलाना की हर संभव तलाश करने में जुट गई है थाना आसपुर देवसरा के थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि बहुत जल्द ही मौलाना को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पूर्व मौलाना जुनैद आलम झारखंड का रहने वाला है।मीरपुर अतरौरा में रहकर मदरसा में पढाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे