नीट PG में माइनस 40 अंक लाने वाले भी होंगे योग्य, रुबिका लियाकत बोली मेरा बेटा भी ऐसा डॉक्टर होगा तो भी मैं इलाज नहीं करवाऊंगी
नीट PG में माइनस 40 अंक लाने वाले भी होंगे योग्य, रुबिका लियाकत बोली मेरा बेटा भी ऐसा डॉक्टर होगा तो भी मैं इलाज नहीं करवाऊंगी

नीट पीजी 2025 को लेकर क्वालीफाइंग कट-ऑफ में की गई कमी पर बहस तेज हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के फैसले के बाद अब नीट पीजी 2025 में माइनस 40 स्कोर हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी एडमिशन के पात्र होंगे।
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकार रुबिका लियाकत ने कहा कि यदि उनका बेटा माइनस 40 अंक लाकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन जाए, तो वह उससे अपना इलाज नहीं कराएंगी।

