December 22, 2025

स्कूली मारूति वैन में गैस भरते वक्त लगी आग, हुई जल कर खाक, सामग्री आई चपेट में

0

स्कूली मारूति वैन में गैस भरते वक्त लगी आग, हुई जल कर खाक, सामग्री आई चपेट में


छतरपुर जिले के चंदला में सरबई मार्ग पर संचालित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल चंदला में बच्चे लाने छोड़ने वाली गाड़ी मारुति वैन गाड़ी नंबर यू पी 93 एवाई 9280 में गैस भरते वक्त अचानक आग लग गई, जो मारुति वैन स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए लगी थी, गनीमत रही कि उस समय मारूति वैन में बच्चे नहीं थे, स्कूल के पास ही खड़ी थी, एक ब्लैक में एल पी जी सिलेंडर बेचने वाली दुकान पर जिसमें जानकारी जुटाई गई है, बताया जा रहा है कि इस मारुति वैन पर एल पी जी गैस भरी जा रही थी तभी अचानक गैस भरते वक्त आग पकड़ ली थी, जिसमें बताया जबरहा ही कि 2 बार ब्लास्ट होने की आवाज आई थी तभी फायर बिग्रेट को सूचना दी गई तभी मौके पर फायर बिग्रेट ने आग को काबू में किया, लेकिन जब तक 3 वस्तुएं और भी चपेट में आ गई थी एक साइकिल और रथ वाली बग्घी, एवं हाथ ठेला लेकिन जब तक स्कूली वैन बिल्कुल जल कर खाक हो चुकी थी केवल लोहा ही शेष रह गया है, बड़ा हादसा होते होते टला है, जस्ट बगल में गैस सिलेंडर बेचने वाले की दुकान थी जिसमें लगभग 15 सिलेंडर रखे हुए थे जो ब्लैक में बिक्री की जाती है, वही दुकानदार वैन में गैस भर रहा था , स्कूल ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल चंदला सामने ही था सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता था , लेकिन गैस की गाड़ी स्कूल में लगाने के लिए शासन ने बेन किया हुआ है लेकिन फिर भी इस स्कूल में गैस की गाड़ियां आवागमन के लिए लगाई जाती है , स्कूल डाइस कोड 23090626901 है ऐसे स्कूल की मान्यता समाप्त कर देनी चाहिए।
और सिलेंडर बेचने वाले पर कार्यवाही करना चाहिए। इस तरह से क्षेत्र में चले रहे वाहनों पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, बच्चे स्कूल के अंदर थे, मारूति वैन धू धूकर जलने लगी और और वही पास में खड़ी बग्गी ने कहा पकड़ ली जलने लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों प्रशासन की मदद से आग को बुझाई गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे