सामूहिक वेदेमातरम् गान समारोह,विजय दिवस का होगा भव्य आयोजन

प्रयागराज। प्रयागराज में पहली बार सामूहिक बन्दे मातरम गान का का का आयोजन समारोह 16 दिसम्बर दिन 10.30 बजे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 5000 बच्चों से अधिक आम सामूहिक कर एक साथ राष्ट्रीय गीत का गायन कैयौ नावेगा। यह कार्यक्रम भारत स्काउट एवम् गाइड इंटर कालेज प्रयागराज में सम्मन्न होगा।
इस कार्यक्रम में विजय दिवस के अवसर पर शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंबी उत्तर प्रदेश होगें।
पदम श्री से सम्मानित डा सोमा घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय गीत के गायन से शुभारम्भ करेगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के गुणवन्त सिंह कोठारी
राष्ट्रीय संयोजक, एच. एस. एस. एक
रहेगें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर गिशिश विपाठी करेगे ।.
वन्दे मातरम् सामूहिक गान का आयोजन हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान एवं नैतिक एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के बैनर के अंतर्गत सुनिश्चित है. शहीद परिवार का सम्मान इस अवसर होगा.

