चंदला विधानसभा के नागरिकों का मोह भंग, नहीं दिख रहा जन आशीर्वाद यात्रा में जनसैलाब
रोड की मांग को लेकर महिलाओं ने डंडे लेकर रोका जन आशीर्वाद रथ
चंदला विधानसभा के नागरिकों का मोह भंग, नहीं दिख रहा जन आशीर्वाद यात्रा में जनसैलाब
रोड की मांग को लेकर महिलाओं ने डंडे लेकर रोका जन आशीर्वाद रथ
गोरिहार, विधानसभा चुनाव 2023 के चलते मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से लोगों का आशीर्वाद लिया जा रहा है जिसके लिए लगातार जन आशीर्वाद रथ प्रदेश की सभी विधानसभाओं में जाकर जन आधार ले रहा हैं ,इसी तारतम में 18 सितंबर 2023 को छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में इस यात्रा का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत हुआ विधानसभा में प्रवेश करते ही सर्वप्रथम ग्राम पंचायत हथौन्हा की सरपंच सुमन गर्ग व उनके समर्थकों ने रथ का स्वागत किया वहीं दूसरी तरफ यात्रा के दौरान चंदला वार्ड नंबर 3 के कुछ लोगों ने रोड ना होने की शिकायत को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा में चल रहे रथ को जबरन रोक लिया और अपना आक्रोश दिखाया वहीं महिलाओं ने डंडे से कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया ग्रामीणों की मांग है कि वार्ड नंबर 3 चौड़ीपुरवा में पिछले कई सालों से आश्वासन भर इस सरकार के द्वारा दिया जा रहा है हमेशा हमें आश्वासन के चलते टाल दिया जाता है क्या हरिजन होना हमारा गुनाह है कि हरिजन बस्ती में रोड नहीं डलाया जा सकता, हमारी नगर परिषद व विधानसभा अनुसूचित जाति आरक्षित है फिर भी यहां के हरिजन इलाकों में अभी भी रोड जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं आखिरकार इस आशीर्वाद यात्रा या विकास यात्रा को हम क्या समझे जब हम लोग विकास के लिए मोहताज बैठे हैं।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी