October 22, 2025

कौशाम्बी तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

0

कौशाम्बी तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

प्रयागराज: कौशांबी के मोहिद्दीनपुर गौस गांव राजनीतिक दलों का अखाड़ा बन गया है। तीन हत्याओं के बाद यहां पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के नेतृत्व में छब्बीस सदस्यी कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुचें। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल सोमवार को दिल्ली से बमरौली हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यहाँ पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोग सीधे घटनास्थल पर पहुचे। यहाँ पर मृतकों के परिजनों को को ढाढ़स बंधाया। प्रदीप नरवाल ने कहा की योगी सरकार में दलितों पर अन्याय, अत्याचार बढ़ा है। कहा की पार्टी जल्द ही इस घटना के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं पूर्व विधयाक विजय प्रकाश ने कहा की इस सनसनीखेज वारदात पर अभी तक ऐसी कोई कार्यवाही नजर नहीं आई जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद दिख सके। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश संघठन सचिव अनिल यादव ने पार्टी के नेताओं से पीड़ित परिवार की न्यायिक लड़ाई में साथ देने का आवाहन किया।

 

इस दौरान: आलोक प्रसाद, सुरेश यादव, राघवेंद्र सिंह, मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, हंजला उस्मानी, सुशील पासी, हसीब अहमद, गौरव पाण्डेय, मनोज पासी, राकेश पटेल, बलवंत राव, शीश अहमद समेत आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे