October 23, 2024

सड़क के अभाव में ग्रामीण गुजार रहे नारकीय जीवन – जिम्मेदार मौन

0

सड़क के अभाव में ग्रामीण गुजार रहे नारकीय जीवन – जिम्मेदार मौन

गौरिहार चंदला विधानसभा के जनपद गौरिहार की ग्राम पंचायत पचवरा में कई गांव आज भी सड़क के अभाव के चलते नरकीय जीवन जीने को मजबूर है, लगातार ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन व प्रदर्शन करने के बावजूद भी जिम्मेदार शासन प्रशासन के नुमाइन्दे चुप्पी साधे बैठे हैं ।


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के चलते जहां सरकार अपने विकास कार्यों का दावा कर रही है वहीं चंदला विधानसभा इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है पचवरा पंचायत के मजरा जुड़गुडु के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे हैं, वहां के लोगों ने तख्तियां दिखाकर आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी सरकार को दी है उनका कहना है,कि मुख्य सड़क से महज 2 कि. मी. मार्ग न बनने से जुदगुडू,बल्दूपुरवा, मनकहरी,व विहारगंज गॉंव प्रभावित हो रहे हैं। गॉंव में अगर रोड नहीं तो वोट भी नहीं दिया जाएगा ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक राजेश प्रजापति द्वारा कई बार रोड के लिए आश्वासन दिया गया और हर बार उनके किए गए वादे झूठे निकले, विधायक की पत्नी द्वारा हमारे गांव का दौरा किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि अबकी बार विधायक बनाते हो तो रोड डलवा देंगे, यह रोड हमारे ससुर पूर्व विधायक आर डी प्रजापति की कमियों का नतीजा है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने के कारण हमारे गांव के युवाओं की शादियां भी नहीं होती क्योंकि सड़क न होने से यहां आवागमन में खासी समस्या आती है अगर कोई व्यक्ति बीमार होता है तो चंदला अस्पताल ले जाना संभव ही नहीं हो पता अभी बीते दिनों गांव के एक 19 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई कारण यही था कि सड़क न होने से अस्पताल पहुंचने में अधिक समय लगा और रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई, गांव के नौनिहालों को शिक्षा के लिए खतरनाक नाला पार करके जाना होता है जिसमें हमेशा जान का खतरा बना रहता है आखिरकार कब तक इस सरकार द्वारा नारकीय जीवन जीने के लिए हमें मजबूर रखा जाएगा।
ग्रामीण महिलाओं ने भैया शिवराज से दुहाई देते हुए कहा कि हमें लाडली बहन के ₹1000 नहीं चाहिए हमें रोड की आवश्यकता है ताकि हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य मिल सके।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे