October 13, 2024

सीएम योगी आज शाम 4:30 बजे आयेंगे काशी, प्रधानमंत्री के आगमन तैयारियो का लेंगे जायजा, 23 सितंबर को काशी आ रहे हैं पीएम

0

सीएम योगी आज शाम 4:30 बजे आयेंगे काशी, प्रधानमंत्री के आगमन तैयारियो का लेंगे जायजा, 23 सितंबर को काशी आ रहे हैं पीएम

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को काशी के दौरे पर आ रहे हैं। वह गंजारी और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंट में आयोजित दो कार्यक्रमों को शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन की तैयारियों को परखने के लिए योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को आएंगे। प्रोटोकाल के अनुसार वह हेलीकाप्टर से शाम साढ़े चार बजे सीधे आराजीलाइन ब्लाक के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय परिसर पहुंचेंगे। वहां पर विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बच्चों से संवाद करेंगे। वहां से वह हेलीकाप्टर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी के निमार्ण स्थल पहुंचेंगे।वहां पर शिलान्यास स्थल, जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचकर प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों, विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। फिर सीएम योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ धाम और श्री काल भैरव का दर्शन करेंगे। उधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंजारी में उपलब्ध कराई गई भूमि पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कर रहा है। इसलिए वहां शिलान्यास कार्यक्रम उसी की देखरेख में होना है। इसके लिए बीसीसीआइ की टीम 21 सितंबर को आ जाएगी। इसमें बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह आदि शामिल होंगे। संभावना है कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे