पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से करेंगे 16 अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (रुद्राक्ष) से प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का शुभारम्भ करेंगे। जिसके साक्षी नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं भी होंगी। बच्चों से पीएम संवाद भी कर सकते हैं। इस सम्बंध में रविवार को प्राथमिक प्रोटोकॉल जिला प्रशासन के पास पहुंच गया है।पीएम एक दिनी दौरे पर 23 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे बनारस पहुंच रहे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से गंजारी पहुंचेंगे। यहां क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के बाद क्रिकेटरों से मुलाकात व संवाद करेंगे। वह यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। फिर पीएम करीब डेढ़ घंटे बाद सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि मैदान में बने हेलीपैड पर आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से रुद्राक्ष पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री अटल विद्यालय के उद्घाटन के साथ काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। उनसे मुलाकात व संवाद भी करेंगे। वह यहां भी डेढ़ घंटे रहेंगे। इसके बाद वह रवाना हो जाएंगे। इधर, पीएम के कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब शहर में साज-सज्जा व अन्य तैयारियों को जोर दिया जा रहा है। गंजारी में रविवार को जर्मन हैंगर अब आकार लेने लगा। सीएम के आगमन को देखते हुए एक हेलीपैड को रविवार को अंतिम रूप दिया गया। वहीं, आसपास के इलाकों में भवनों, डिवाइडर व फ्लाईओवर का रंग-रोगन और सफाई शुरू करा दी गई है।