September 16, 2025

पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ए.के. गोयल को अवमानना नोटिस जारी

0

पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ए.के. गोयल को अवमानना नोटिस जारी

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि वे 14 अक्टूबर 2025 तक या तो आदेश के अनुपालन का हलफनामा दाखिल करें या स्पष्टीकरण सहित कोर्ट में हाजिर हों।

यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने मोहन सिंह द्वारा दायर अवमानना याचिका पर दिया। याची ने आरोप लगाया कि कोर्ट द्वारा ग्रेच्युटी, पेंशन और अन्य बकाया देयों का भुगतान करने का आदेश दिए जाने के बावजूद उसका पालन नहीं किया गया।

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि आदेश का पालन न होने के चलते अवमानना की कार्रवाई की जा रही है और चेयरमैन को या तो अनुपालन कर स्थिति स्पष्ट करनी होगी या फिर अदालत में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे