मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में शिष्यों ने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करके उन्हें सम्मानित किया व शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया
प्रयागराज। नैनी स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में शिष्यों ने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करके उन्हें सम्मानित किया व शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया । विद्यालय का गेट फूलों से सजाया गया था । फूलों की वर्षा के साथ गर्मजोशी से किया गया स्वागत सभी शिक्षकों के लिए एक सुखद आश्चर्य था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शाइमा मसीए जी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और उनके हर दिन किए गए ईमानदार प्रयासों की सराहना की। विद्यालय प्रबंधक एस. के. मिश्रा जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा में गुरु का स्थान सर्वोच्च रहा है । शिक्षक की सबसे बड़ी धरोहर उसके शिष्य हैं जिनकी उन्नति से मिलने वाला सुख अनुपम है। विद्यार्थियों ने संक्षिप्त भाषण देकर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस खास मौके पर छात्रों ने नृत्य, गीत, कविताएं, नाटक आदि सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की।