प्रयागराज के मंदिर में पुजारी की मौत 28 वर्षीय तुषार गोस्वामी ने कार्यालय के पीछे फांसी लगाकर दी जान
प्रयागराज के मंदिर में पुजारी की मौत 28 वर्षीय तुषार गोस्वामी ने कार्यालय के पीछे फांसी लगाकर दी जान
प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र स्थित करमाइन देवी मंदिर में एक दुखद घटना सामने आई। मंदिर के पुजारी तुषार गोस्वामी उर्फ नंदू गिरी ने मंदिर परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तुषार गोस्वामी 28 वर्षीय थे और करमा गांव के निवासी थे। वे करमाइन देवी मंदिर में पुजारी के पद पर कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही घूरपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
जांच में पता चला कि तुषार ने मंदिर कार्यालय के पीछे बांस की सीढी का उपयोग कर फांसी लगाई। आत्महत्या का कारण अभी तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।