निवर्तमान सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने किया गणेश उत्सव पंडालों के दर्शन
निवर्तमान सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने किया गणेश उत्सव पंडालों के दर्शन

आज प्रयागराज में निवर्तमान सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने आयोजित गणेश उत्सव महोत्सव में मलाकराज तथा बाई का बाग के पंडालों में शामिल होकर दर्शन कर वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को गणेश उत्सव की बधाई दी।
इस दौरान पूर्व विधायक कलेक्टर पाण्डेय ,पार्षद आकाश सोनकर, महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद मोदी,कविश जायसवाल, सनी सोनकर, आलोक शुक्ला,रिंकू जायसवाल, विजय श्रीवास्तव, विजय पुरस्वानी, राजेश त्रिपाठी, स्वप्निल द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी निवर्तमान सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी के मीडिया प्रभारी मनु कक्कड़ ने दी

